NATIONAL NEWS

बालमुकुंदाचार्य बोले- राम के विरोधी आज भी हैं:कांग्रेस नेताओं पर हमला; कहा- राम जी की जिन पर कृपा होगी, वही अयोध्या जाएंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बालमुकुंदाचार्य बोले- राम के विरोधी आज भी हैं:कांग्रेस नेताओं पर हमला; कहा- राम जी की जिन पर कृपा होगी, वही अयोध्या जाएंगे

हवामहल (जयपुर) विधायक बालमुकुंदाचार्य ने राम मंदिर के विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- राम के विरोधी रावण काल में भी थे। आज भी हैं। उस समय के विरोधी अब दूसरा रूप धारण करके आए हैं। ऐसे लोगों को राम मंदिर नहीं जाना चाहिए।

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने बूंदी के 1 लाख पैकेट अयोध्या के लिए भेजे। इससे पहले आदर्श नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें हवामहल विधायक के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम मौजूद थे।

विरोधियों की तुलना रावण काल से

कांग्रेस सदस्यों के अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर बालमुकुंदाचार्य बोले- राम जी के विरोधी आज भी हैं। भला वो अयोध्या कैसे जाएंगे। वह रामजी को नहीं मानते, इसलिए रामजी के उत्सव में नहीं आना चाहते। राम जी की जिन पर कृपा होगी वही अयोध्या आएंगे। सीधी सी बात है जिन पर राम जी की कृपा नहीं है, वह नहीं आ सकते। वह तो रामसेतु को भी तोड़ने वाले थे, जिनको हमारे आंदोलन ने रोका। भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ सभी संगठन और संतों का सबका योगदान रहा तो रामसेतु बच पाया।

जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए 1 लाख प्रसादी के पैकेट अयोध्या भेजे गए हैं।

जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए 1 लाख प्रसादी के पैकेट अयोध्या भेजे गए हैं।

भाजपा सरकार आई और राम मंदिर बनकर तैयार हुआ

बालमुकुंदाचार्य बोले- राम मंदिर नहीं बने, उसके लिए खूब प्रयास हुआ। सारा जोर लगा दिया कि राम मंदिर ना बन सके। देश और दुनिया की कामना राम जी ने पूरी की और प्रधान सेवक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए। भाजपा की सरकार आई। राम मंदिर बनकर तैयार हो गया।

जानकी रसोई के लिए तैयार किए गए प्रसादी के पैकेट

विहिप जयपुर के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने बताया- बूंदी के प्रसादी के एक लाख पैकेट विहिप की केंद्रीय समिति के सदस्य दामोदर दास मोदी की ओर से सेठ मन्नालाल सूरजमल मोदी ट्रस्ट के माध्यम से रवाना किया जा रहा है। यह प्रसाद अयोध्या की सीता रसोई में आने वाले भक्तों के भोजन में दिया जाएगा। कुछ दिनों पहले जब रामजन्म भूमि के ट्रस्टी चंपत राय जयपुर आए थे, तब उनके भोजन में यह बूंदी परोसी गई थी। यह प्रसाद उन्हें बहुत पसंद आया था। इसलिए उन्होंने यह इच्छा जाहिर की थी कि यदि यह प्रसाद हम अयोध्या जी भी भक्तों के लिए मंगवा सकें तो जयपुर के इस प्रसाद से लाखों लोगों का मुंह मीठा किया जा सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!