बिल्डिंग से गिरकर गंगाशहर निवासी युवक की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे मोर्चरी के आगे बैठे प्रदर्शकारियों को पुलिस ने खदेड़ा
बीकानेर। गंगा शहर निवासी युवक के एक निर्माणाधीन मकान से गिरने से मौत के बाद हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा।
उल्लेखनीय है कि गंगाशहर निवासी युवक की रविवार दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। मृतक का नाम नोखा रोड़, गंगाशहर निवासी 24 वर्षीय जतन सुथार पुत्र गौरीशंकर बताया जा रहा है। वह जयपुर रोड़ एलआईसी ऑफिस के पास स्थित संजय विश्नोई की निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल से नीचे गिर गया था।
परिजनों का आरोप है कि जतन के नीचे गिरने के बाद संजय विश्नोई व ठेकेदार गोपाल सुथार ने उसे संभाला तक नहीं। केवल उसके घर पर सूचना दी। वह करीब डेढ़ घंटे तक नीचे पड़ा रहा। सूचना पर जतन का साला घनश्याम मौके पर पहुंचा। वह उसे टैक्सी में डालकर पीबीएम अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आरोप है कि संजय विश्नोई ने घायल जतन को मृत मानकर उसे उठाने के लिए सबको मना कर दिया। जबकि सूचना के एक घंटे बाद पहुंचे उसके साले ने जब उसे टैक्सी में डाला तो उसकी सांसें चल रही थी। मृतक के एक अन्य साले शिव सुथार के अनुसार उसकी शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी। वह फर्नीचर का काम करने के लिए संजय की बिल्डिंग में जाता था।
ख़बर लिखे जाने तक मोर्चरी के आगे परिजनों ने धरना लगा रखा था जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
महिला प्रदेश सचिव कांग्रेस उमा सुथार ने कहा कि
यदि दोषियों को सजा नहीं दी गई तो शव के साथ ही प्रदर्शन किया जायेगा।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई पूनम चंद की रिपोर्ट पर बीती रात ही उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया। बिल्डिंग मालिक संजय विश्नोई व ठेकेदार गोपाल सुथार को नामजद किया गया है। घटना के वक्त आरोपी मौके पर थे या नहीं, यह जांच का विषय है। परिजनों को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।
Add Comment