NATIONAL NEWS

बीएसएफ को मिले पहले हेलीकॉप्टर “ध्रुव” से बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा का भ्रमण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सेक्टर मुख्यालय के उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, बीकानेर और अनूपगढ़ जिले से लगती भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकियों का भ्रमण करते हुए, सुरक्षा व्यवस्था जांचने घड़साना स्थित 140वीं वाहिनी और खाजूवाला स्थित 114 वि वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पहुंचे।

श्री राठौर ने यहां सैनिक सम्मेलन लिया और जवानों को सम्बोधित किया । जिसमे उन्होंने 36 वर्षीय सेवाओं का कठिन परिस्थितियों एवं उपलब्धियां के बारे में बताया और जवानों का हौसला अफजाई की साथ ही उन्होंने अच्छा काम करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की।

श्री राठौर ने कहा की हर जवान एक एंबेसीडर की तरह है । सीमा पर तमाम विषम और कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते है जो कि आसान काम नही है। सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है तथा आपके द्वारा किए कार्याे से सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीमा सुरक्षा बल को ध्रुव हेलीकॉप्टर दिया गया है। करीब 10 साल के बाद सीमा सुरक्षा बल के बेड़े में ध्रुव हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया है। जिससे BSF की ताकत दोगुनी हो जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!