बीकानेर। आज 124 बटालियन बीएसएफ द्वारा सीमा चौकी नीचेवाली के नजदीक सीमावर्ती गांव भुरासर में एक नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अजय लूथरा, डीआईजी ,सेक्टर हेडक्वार्टर, बीकानेर और श्री संजय तिवारी, कमान्डेंट, 124 वाहिनी, बीकानेर के साथ सरपंच श्री गणपत सिंह सोडा ने किया।
इस कार्यक्रम में बीएसएफ ने 24 विद्यार्थियों को ट्रैक सूट, जूते, जरूरी पढ़ाई का सामान बांटा और साथ में सीमा चौकी नीचेवाली में 24 विद्यार्थियों एक महीने का भर्ती के लिए जरूरी शारीरिक दक्षता और कम्पिटीसन परीक्षाओं से संबंधित तैयारी कराई और इसका प्रमाणपत्र वितरित किया ।
Add Comment