बीकानेर। मंथली राउंड मेडल गोल्फ कप का आयोजन किया गया । यह मैच बीकानेर के पीएसआरटीए (पेबल एंड सेंड रीक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बीएसएफ, सेना के अलावा बीकानेर सहित अन्य शहर के सिविल गोल्फ खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमे बेस्ट ग्रास श्री परवेश धनकर, सहायक कमान्डेंट व बेस्ट नेट डाक्टर राजेश भाकर रहे।
बीएसएफ में गोल्फ क्लब शुरू करने के बाद अब बीएसएफ, सेना के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बढ़ चढ़कर गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है और गोल्फ के प्रति लोगो में रुचि बढ़ रही है।
Add Comment