बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) बीकानेर कैम्पस में फ्रीडम फाइटर अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गोल्फ कप – 2024 का आयोजन किया गया। यह मैच बीकानेर के पीएसआरटीए (पेबल एंड सेंड रीक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बीएसएफ, सेना के अलावा बीकानेर सहित अन्य शहर के सिविल गोल्फ खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमें श्री अजय लूथरा, डीआईजी सेक्टर बीएसएफ बीकानेर , कर्नल आलोक भाटिया व लेफ्टनेंट कर्नल रक्षित बहादुर अपनी अपनी केटेगरी में विजेता रहे । कर्नल आलोक भाटिया बेस्ट गोल्फर रहे। श्री अजय लूथरा व कर्नल आर एस बीका द्वारा परितोषित किया गया ।
बीएसएफ में गोल्फ क्लब शुरू करने के बाद अब बीएसएफ, सेना के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बड़ चढ़कर गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है और गोल्फ के प्रती लोगो में रुचि बड़ रही है।
Add Comment