बीकानेर। बीएसएफ बीकानेर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रन फॉर यूनिटी के लिए पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी बीएसएफ बीकानेर के नेतृत्व में मोटरसाइकिल यात्रा निकाली ।
श्री सतीश कुमार, कमांडेंट क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वी जयंती पूरे देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस (RUN FOR UNITY)के रूप में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । जिस के उपलक्ष में बीएसएफ बीकानेर ने 50 सवार मोटरसाइकिल की रैली का आयोजन किया गया है। यह मोटरसाइकिल रैली बीएसएफ कैम्पस बीकानेर से बीकानेर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए और गजनेर तक और वहां से वापस बीएसएफ कैम्पस तक आई। इसका मकसद यह है की आम लोगों को जागरूक करने और बीएसएफ से जोड़ने के उद्देश्य से रैली निकाली गई । इसी के उपलक्ष में बीएसएफ बीकानेर में कई और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने यह भी बताया की कि इस मोटरसाइकिल रैली में बीएसएफ जवानों के साथ बीएसएफ महिला दस्ता भी शामिल है ।
Add Comment