बीकानेर।बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा संजीवनी के कैंसर रिकवरी प्रोग्राम के तहत कैंसर पीड़ित महिला की मदद की गई।
कैंसर से पीड़ित एक महिला को जिसके पति की मृत्यु हो चुकी है और दुनिया में सिर्फ एक पुत्र ही है, इलाज के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है महिला का कैंसर 4th स्टेज पर पहुंच चुका है और फिर भी अपने बच्चों के लिए जीने की चाह में वह अपना इलाज करवाना चाहती है। इस हेतु उन्होंने बीकाणा वीरा केंद्र की सचिव मनीषा डागा से संपर्क किया की संजीवनी के कैंसर रिकवरी प्रोग्राम के लिए उन्हें रूपयों की जरूरत है तो वह संस्था से मदद करवाऐ । पूरी तहकीकात करने के पश्चात एवं महिला से मिलने के बाद अध्यक्ष श्रुति बोथरा एवं सचिव मनीषा डागा ने उन्हें ₹15000 का चैक
22 सप्ताह के हॉलिस्टिक हीलिंग प्रोग्राम के लिए दिया ।
एवं लाभान्वित के स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की ।
वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा के द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चों को खिलौने गिफ्ट किए गए तथा तथा अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा उनके साथ कुछ समय व्यतीत कर उन्हें खुश करने का सफल प्रयास किया गया।
Add Comment