NATIONAL NEWS

बीकाणा वीरा केंद्र महिला शाखा का अभिनव प्रयास ; गंगाशहर आंगनबाड़ी में पंखे वितरित ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान ( बीकानेर ): बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा गंगाशहर आंगनबाड़ी में दो पंखों वितरित किए गए, सचिव मनीषा डागा ने बताया की किसी कारणवश जब आंगनबाड़ी में पहुंचे तो उन्होंने देखा छोटे बच्चे गर्मी में बहुत परेशान हो रहे थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात करने पर पता चला कि बड़े से क्लास रूम में सिर्फ एक ही पंखा है वह भी खराब हो चुका है इस पर जल्दी मदद के आश्वासन के साथ प्रयास करने मात्र से वीरा बहने मदद के लिए आगे आ खड़ी हुई और दो पंखे गंगा शहर
आंगनबाड़ी में संतोष मैडम , सहायिका सीमा मारू, कार्यकर्ता श्यामा जी एवं सपना जी की उपस्थिति में वीरा कार्यकर्ता सीमा सिपानी एवं मंजू नौलखा के सहयोग से भेंट किए गए।
एक पंखा डागा स्कूल गंगाशहर में भी वीरा नंदिनी छलानी के सहयोग से भेंट किया गया ।
स्कूल के स्टाफ ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि सरकार की तरफ से खाना पीना एवं अन्य सुविधाएं तो उपलब्ध हो जाती हैं परंतु कुछ जरूरी सामान ऐसे हैं जिनके रुपए मिलने में काफी समय लग जाता है। इसलिए संस्था के सहयोग से कार्य किया गया वहीं प्रिंसिपल ने आभार व्यक्त किया ।
इस मौके में उपस्थित सचिव वीरा मनीषा डागा, वीरा सरिता बोथरा, वीरा उर्मिला बोथरा, वीरा सरिता कोठारी, वीरा नीलम दफ्तरी, वीरा मंजू बोथरा, वीरा संगीता कोठारी, वीरा मंजू नौलखा, वीरा शांता भूरा, वीरा कविता चोपड़ा , वीरा बिंदु छाजेड़ , वीरा अलका नाहटा, वीरा मनीषा आंचलिया , वीरा जया सेठिया, वीरा संतोष नाहटा, वीरा सरिता सेठिया उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!