बीकानेर, 13 अप्रैल। कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पाए जाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम द्वारा तीन दुकानों को सीज किया गया तथा मास्क नही लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कटारिया ने बताया कि टीम द्वारा मंगलवार को लाभुजी कटला तथा खजांची मार्केट में कार्यवाही करते हुए एक-एक दुकान को सीज किया गया। वहीं केईएम रोड पर संगम ज्यूस सेंटर को भो सीज किया गया। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस और नगर निगम के अधिकारी साथ रहे।
Add Comment