बीकानेर । अज्ञात महिला बीमारी हालत में बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक पर मिली थी। जिसे पी बी एम अस्पताल के वार्ड में इलाज हेतु भर्ती किया गया था । क़रीब
दिनांक 23.02.2024 को के वार्ड से टी बी अस्पताल के एस वार्ड में रेफर किया गया था ।
टी बी अस्पताल में उक्त महिला की दिनांक 27.02.2024 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है ।।
इलाज के दौरान यह साफ़ बोल नहीं पा रही थी । इसने अपना नाम ज्वाला जैसा कुछ बताया था । इसने दोनों पैरों में पायल पहनी हुई थी ।
आज दिनांक तक इसके परिजनों का पता नहीं चल पाया है ।
महिला के शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है । असहाय सेवा संस्थान और खिदमतगार खादिम समिति ने महिला की पहचान में मदद की अपील की है।
Add Comment