बीकानेर।अनुराग कला केंद्र बीकानेर और अंतराल थियेटर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नाटक ऑडिशन की प्रस्तुति बीकानेर के टाउन हॉल में 5 नवंबर को शाम 5 बजे की जाएगी।
अनुराग कला केंद्र के अमित सोनी ने बताया कि नाटक का निर्देशन देश के ख्यातनाम निर्देशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक एंव फ़िल्म अभिनेता इरफान के गुरु रवि चतुर्वेदी ने किया है । नाटक में मुम्बई की कलाकार आस्था सेठी अपने अभिनय के एकल प्रस्तुति देंगी।
अमित सोनी ने बताया कि इस नाटक का मंचन पिछले सप्ताह अलवर में थियेटर फेस्टिवल और फरीदाबाद में रंगोत्सव में मंचित होने के बाद वो बीकानेर में अपनी पहली प्रस्तुति दे रहे हैं।
Add Comment