बीकानेर। बीकानेर से अहमदाबाद के बीच मिलन ट्रैवल्स की ओर से शुरू की गई लक्जरी बस सेवा का शुभारंभ रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। सादुल गंज में मिलन ट्रैवल्स ऑफिस से शुरू की गई लक्जरी बस को ट्रैवल्स के डायरेक्टर भुवन सहल और कल्लर टूर एण्ड ट्रैवल्स के संचालक वसीम कल्लर की मां सायरा बानों ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे,जिन्होने बीकानेर के लोगों की बेहद डिमांड पर अहमदाबाद के लिये लक्जरी बस सेवा शुरू करने के लिये मिलन ट्रैवल्स के डायरेक्टर और कल्लर टूर एण्ड ट्रैवल्स के संचालक वसीम कल्लर को शुभकामनाएं दी। वहीं वसीम कल्लर ने बताया कि बीकानेर से हर रोज शाम साढ़े छह बजे रवाना होने वाली लक्जरी बस नोखा,नागौर,जोधपुर,पाली,सिरोही,आबूरोड़,महसाना होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। बस में यात्रियों के लिये लगैज की सुरक्षा के विशेष बंदोबश्तों के अलावा वॉसरूम और पेयजल की सुविधा भी रहेगी। कल्लर ने बताया कि इस लक्जरी बस सेवा को सुचारू रखने के लिये विशेष प्रतिक्षित स्टाफ लगाया गया है। टिकट की ऑन लाईन बुकिंग सुविधा रहेगी।
Add Comment