पिल्सन। चैक रिपब्लिक के पिल्शन में आयोजित पैरा वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन रहा, इसी चैंपियनशिप के दौरान पिल्सन में 2024 पैरा ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी हुआ जिसमें भारत के श्यामसुंदर स्वामी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए भारत को लगातार दूसरी बार पैरा ओलंपिक का कोटा दिलवाने में कामयाब हुए।
क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट कंपाउंड कैटेगरी में 16 खिलाड़ियों को अवसर मिला जिसमें श्यामसुंदर ने अपने पहले मैच में कोरिया के हीलिंग सांग कि को 145 – 143 से हराया वहीं दूसरे मैच में फिनलैंड के वर्ल्ड नंबर 2 के खिलाड़ी फ्रओसबर्ग को 147 – 145 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में इराक के कादिम क्लास को 142-138 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबला बहुत ही कडा रहा इरान के मंशआजादे के साथ 145-145 स्कोर के साथ टाई हुआ, टाई मुकाबले में श्यामसुंदर स्वामी ने दूसरे स्थान पर रहकर भारत को पैरा ओलंपिक में स्थान पक्का करवा दिया। गौरतलब है कि श्यामसुंदर टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, टीम प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि श्यामसुंदर के अलावा भारत के टोक्यो पैरा ओलंपिक के पदक विजेता हरविंदर सिंह, राकेश कुमार, शीतल देवी, सरिता देवी, पूजा जाटियान भी भारत को पैरा ओलंपिक का कोटा दिलवाने में कामयाब हुए।
Add Comment