बीकानेर की ऐतिहासिक बिल्डिंग अब अभिलेखागार की:आजादी के पहले हुई थी स्थापित; यहीं होते थे सरकारी प्रिंटिंग के काम
बीकानेर में बंद हो चुकी गवर्नमेंट प्रेस की बिल्डिंग और जमीन अब राजस्थान राज्य अभिलेखागार को दे दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2016-17 की पालना में राजकीय मुद्रणालय के रिक्त भवन/भूमि को अभिलेख म्यूजियम के निर्माण के लिए राजस्थान राज्य अभिलेखागार को आवंटित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) को इस संबंध में पत्र भिजवाया गया था। इसके क्रम में विशिष्ठ शासन सचिव शैली किसनानी ने यह पत्र जारी किया है।
ऐतिहासिक है ये बिल्डिंग ?
दरअसल, बीकानेर में गवर्नमेंट प्रेस ऐतिहासिक है। आजादी से पहले से यहां पर प्रिंटिंग का काम होता रहा है। एक वक्त ऐसा भी रहा, जब राजस्थान के सभी सरकारी ऑफिस की प्रिंटिंग यहीं पर होती थी।
धीरे-धीरे कम्प्यूटर युग आ गया और इस प्रिंटिंग प्रेस की उपयोगिता कम हो गई। ऐसे में इसे बंद कर दिया गया। यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी इधर-उधर किया गया। अब इस भवन और बिल्डिंग को ही राज्य सरकार ने अभिलेखागार को सौंप दिया है।
Add Comment