दिल्ली/ बीकानेर। 4 अक्टूबर को दिल्ली के स्कोप कॉप्लेक्स में हज मेडिकल मिशन 2023 हज प्रतिनियुक्ति पर गए डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ से
भारत सरकार की अल्पसख्यक कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने समीक्षा बैठक की जिसमे देश के चुनिदा मेडिकल स्टाफ को आमंत्रित किया गया ,ओर साथ मे भारत सरकार के स्वास्थ्य ओर परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने हज मेडिकल मिशन की रिपोर्ट पेश की …
ओर साथ ही
माननीय मंत्री महोदया ने एक एक स्टाफ से हज ड्यूटी ओर हाजियों को आने वाली समस्याओं के बारे पूछा ओर आगे क्या सुधार हो सकता है उसके बारे में भी सुझाव पूछे।
जिसमे हाजियो के वेक्सीसिनेशन
हज बिल्डिंग
हाजियो की बीमारी
हाजियो को रियाईसी
हाजियो की ट्रेनिग
हरम के पास इंडियन वॉलिंटर लगाने
ट्रांसपोर्ट
हाजियो के इलाज
दवाईयां
ड्यूटी की टाइमिंग
स्टाफ की रियाईसी
हॉस्पिटल ओर डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाने और स्टाफ बढ़ाने पर सभी ने जोर दिया
हाजियो को आने वाली समस्याओं के बारे विस्तार से चर्चा की ।
जिसमे सभी ने अपने अपने सुझाव
मंत्री मोहदया को दिए
उनको बहुत अच्छे से सुना ओर अगले साल होने वाले हज में सुधार का आश्वासन दिया ।
इस मीटिंग में बीकानेर से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के फारूक अली पवार ने मजबूती से समसस्याओ को उठाया ओर मीटिंग में मोजूद डॉक्टर पेरामेडिकल स्टाफ ने भी हज पर आने वाली समस्या पर सुधार पर सुझाव दिए ।।
Add Comment