बीकानेर: गेमनापीर रोड पर ज़िंदा बम मिला
बीकानेर। बीकानेर में गेमनापीर रोड पर ज़िंदा बम मिलने की सूचना मिली है।
नाल थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि एहतियातन संपूर्ण क्षेत्र को CORDON OFF किया गया है।
नाल इलाके के गेमनापीर रोड पर जिंदा बम मिलने की सूचना आर्मी के बम निरोधक दस्ते को दी गई है , एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदीं की गयी है।
खबर लिखे जाने तक नाल सीआई विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे, इससे पहले भी इस इलाके में जिंदा बम मिल चुके है।
Add Comment