बीकानेर, 6 जनवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गये हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि नोखा स्थित श्री चैधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 जनवरी को एक दिन के लिए तथा लूणकरणसर स्थित सारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर 10 से 11 जनवरी दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार नोखा स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर तथा घड़सीसर स्थित सिद्धेश्वरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 14 जनवरी तक पांच दिवस के लिए निलंबित किया गया है।
Add Comment