जिले से 9 महिला फिजिकल टीचर्स का चयन:छठी से 12वीं की स्कूली छात्राओं को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
राज्य के सरकारी स्कूलों में 6ठी से 12वीं कक्षा की बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला फिजिकल टीचर्स (पीटीआई) के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कोर्स ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर सेल्फ डिफेंस टेक्निक्स फॉर वूमेन‘ का सोमवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में शुभारम्भ किया।
स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए ब्लॉक वार एक- एक महिला फिजिकल टीचर का चयन किया गया है। इन टीचर्स को एकेडमी की ओर से 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। बीकानेर से ब्लॉकवार 9 महिला फिजिकल फीचर्स का चयन किया गया है। जिनकी ट्रेनिंग 17 जुलाई से शुरू होगी।
राज्य स्तर पर इस विशेष ट्रेनिंग में जिलों से शामिल महिला ट्रेनर्स को आत्मरक्षा की बारीकियां सिखाई जाएगी, इसके बाद वे आगे चलकर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी। इसके साथ ही इस वूमन पीटीआई को महिला अधिकारों और कानूनों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी ताकि वे बालिकाओं को अपने अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक कर सकें।
Add Comment