बीकानेर। बुधवार सुबह 09 बजे से बी टी यू कैंटीन, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला विशाल रक्तदान शिविर स्व. शंकर लाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित होगा। इस शिविर में मुख्य अतिथि श्री लालेश्वर महादेव मठ के मठाधीश्वर स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज होंगे एवं कार्यक्रम संयोजक बीटीयू कुलपति डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी करेंगे। शिविर की मेजबानी बीटीयू, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन और समस्त तावनियाँ, हिम्मटसर वाले परिवार के जिम्मे रहेगी।
शिविर के आयोजक मण्डल में तावनियाँ परिवार के रमेश कुमार शर्मा, भँवर शर्मा, आशीष शर्मा, बीटीयू के कुल सचिव अशोक जी सांगवा, इसीबी प्रिंसिपल डॉ. मनोज जी कुडी, सहायक प्रोफेसर हामिद अली जी, सन्दीप भाखर जी, जय भास्कर जी, साकेत जी जांगिड़, महेश जी व्यास और के. सी. ओझा और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, रविशंकर ओझा, भुवनेश पुरोहित, देवेंद्र पंवार, धीरज सारस्वत, संजीव सारस्वत, नीलगिरी कुरियर के रामनिवास सारस्वत, मनीष सारस्वत नोखा और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के समस्त रक्तमित्र इत्यादि रक्तदान संबंधित कार्यो में शामिल रहेगें।
अतः आप रक्तवीर भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेवें।
शिविर का स्थान बीटीयू कैंटीन और समय 09 बजे से 2 बजे तक रहेगा, जिसमें अंतिम तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। रक्तदान बैनर का विमोचन भी शहर के गण्यमान्य जनों द्वारा किया गया।
Add Comment