बीकानेर, 15 जून। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कुल 32 परीक्षाओं के परीक्षा के परिणाम आज परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी द्वारा घोषित किए गए। उप कुलसचिव परीक्षा जय भास्कर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कुल 32 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसके अंतर्गत बीटेक, बी. डीजाईन, एमसीए, एम.टेक., एमबीए की वर्ष 2021 एवं 2022 में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। घोषित परिणामों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
Add Comment