बीकानेर,12 अक्टूबर। सातवां बीकानेर थिएटर फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू होगा। इससे पहले गुरुवार को सायं 6 बजे टीएम ऑडिटोरियम गंगाशहर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। सांस्कृतिक संध्या में वीणा जोशी द्वारा कत्थक नृत्य, पुखराज स्वामी द्वारा मांड गायन, राजेंद्र जोशी द्वारा सितार वादन, स्वाति भटनागर द्वारा कालबेलिया और भवई नृत्य, के.के.रंगा द्वारा मिमिक्री और अहमदाबाद की टीम द्वारा ढोल की प्रस्तुति होगी।
शुक्रवार को होगा उद्घाटन
उद्घाटन समारोह शुक्रवार सायं 5 बजे हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित होगा। पांच दिन के समारोह के दौरान 25 नाटकों का मंचन होगा। फेस्टिवल के दौरान बीकानेर, जम्मू, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, असम, गोवा, जोधपुर, जयुपर और चित्तौड़गढ़ के रंगकर्मियों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा।
आयोजन समिति सदस्य हंसराज डागा ने बताया कि फेस्टिवल की शुरूआत शुक्रवार को सायं 8 बजे टीएम ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ के नारायण शर्मा के लोक नाट्य तुर्रा कलंगी से होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभिनय कार्यशाला, स्कूल बच्चों की प्रस्तुति के साथ रंग संवाद और परिचर्चा भी आयोजित होगी।
तैयारियां अंतिम चरण में
आयोजन से जुड़े वरिष्ठ रंगकर्मी सुधेश व्यास ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल से जुड़े कलाकारो के पहुंचने के साथ ही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मंच स्वस्थ परिवारिक मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम है।
Add Comment