
बीकानेर । बीकानेर दशहरा कमेटी ने आज धोबी तलाई स्थित तनेजा धर्मशाला में गत वर्ष के दशहरा कार्यक्रम में नि:स्वार्थ सहयोग देने के लिए अनौपचारिक सम्मान समारोह रखा गया।
कमेटी के संरक्षक सुभाष मित्तल ने बताया कि सोशल मीडिया पर दशहरा कार्यक्रम को अपने विडियोज द्वारा बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने के लिए सोशल मीडिया क्रिएटर्स टीम के अमित सोनी, रोहित शर्मा, वरुण गोदारा, शंभू दयाल सुथार और सोहैल भाटी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कमेटी में झांकी संचालक नमन झांब और उनकी टीम से नैतिक चावला, देवांश वर्मा मौजूद रहे।
Add Comment