
बीकानेर। दिव्यांग सेवा संस्थान में 73 वा गणतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।पूजा मोहता (राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो यूनिट ऑफिसर बीकानेर) राजपाल अहलावत (सेवा निवृत रेलवे) सीमा बोथरा (तेरापंथ महिला मंडल गंगा शहर) डॉ विमला (प्रोफेसर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के )तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें सभी आगंतुकों द्वारा दिव्यांगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने का संदेश देते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा भविष्य में समय-समय पर दिव्यांगों को संभालने का भी आश्वासन दिया।


Add Comment