बीकानेर।जयपुर में खेली जा रही राजस्थान राज्य under-23 प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले में बीकानेर ने हनुमानगढ़ को 100 रनों से करारी शिकस्त दी टॉस जीतकर बीकानेर ने पहले खेलते हुए बीकानेर के सचिन लखेसर ने शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 292 रन बनाए बीकानेर की ओर से सचिन ने 1 छक्के और 13 चौकों की मदद से 102 रन बनाए, जुबेर अली ने 64 रन, विशाल गोदारा ने 46 रन बनाए जिसमे 06 छक्के भी शामिल थे, अजय आहूजा ने 27 रन बनाए जवाब में हनुमानगढ़ की टीम 47. 3 ओवर में 192 रन ही बना सकी अजय शर्मा ने 79 रन बनाए बीकानेर की ओर से अजय आहूजा ने तीन विकेट लिए लिए विशाल गोदारा ने दो विकेट लिए।
Add Comment