*बीकानेर : पुलिस चौकी में दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस मौके पर*
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जंहा नत्थूसर गेट पुलिस चौकी में मारपीट की घटना बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट पुलिस चौकी के बाहर एक परिवार के दो भाई पारिवारिक रंजिश के चलते इकट्ठा हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दरम्यान किसी बात को लेकर कुछ लोग एक युवक को मारने दौड़े, तो युवक पुलिस चौकी में घुस गया। चौकी में एक पुलिसकर्मी था जिसे धक्का देकर आरोपियों ने युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की व चौकी का सामान भी तोड़ फोड़ दिया बताते है। घटना की इत्तला मिलते ही नयाशहर पुलिस मय जाब्ता मौके पर है। वंही इस घटना के बाद चौकी के बाहर लोगो की भीड़ लग गई। मारपीट में युवक के सिर व चेहरे से काफी खून बह रहा था पुलिस ने युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। वंही मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है।
Add Comment