NATIONAL NEWS

बीकानेर पेपर लीक का आरोपी जेल में, शिक्षा विभाग ने कर दी पदोन्नति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पेपर लीक का आरोपी जेल में, शिक्षा विभाग ने कर दी पदोन्नति

बीकानेर. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण के आरोपी अनिल मीणा उर्फ शेरसिंह को शिक्षा विभाग की ओर से पदोन्नति से नवाजे जाने का मामला सामने आया है। सिरोही जिले के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल भावरी के वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त करने के बावजूद प्रिंसिपल पद पर पदोन्नत कर बाड़मेर जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धारासर में पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए। इस संबंध में जब शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को जानकारी मिली तो उन्होंने रविवार को अवकाश के दिन पदोन्नति का आदेश प्रत्याहरित कर दिया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरयुक्त 26 मई को जारी पदोन्नति सूची में 46वें नंबर पर आरोपी वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा का नाम अंकित है। इसमें मीणा को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भावरी से राजकीय बालिका उमावि धारासर बाड़मेर में प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी गई है। गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण का मास्टर माइंड मीणा अभी उदयपुर जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार विभागीय डीपीसी मार्च में की गई थी। जबकि मीणा को अप्रेल में बर्खास्त किया गया। इस कारण यह गफलत हुई। निदेशालय स्तर पर सोमवार को इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!