*बीकानेर बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कल किया गया बड़ा खाना का अयोजन*
बीकानेर सीमा सुरक्षा बल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे आयोजनों की श्रंखला के तहत कल देर शाम सीमा सुरक्षा बल अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए बड़े खाने का आयोजन किया जिसमें अब तक के 50 वर्ष के कार्यकाल के दौरान बीएसएफ के जवान के परिवार बीएसएफ के आला अधिकारी रिटायर्ड अधिकारी सहित के लिए बड़ा खाना के आयोजन के साथ साथ सांस्कृतिक संध्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, ने बताया कि बीते 50 वर्षों में सीमा सुरक्षा बल ना केवल सीमा पर आपने जिम्मेदारी निभा रहा है बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी कर रहा है
उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में अन्य जवानों को देखते हुए उनमें भी देश सुरक्षा का जज्बा जागे ओर अधिक अधिक bsf से युवा जुड़े, जल्द ही इसके लिए bsf नई भर्ती करने जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ पूरे साल देश सुरक्षा के साथ-साथ कई आयोजन करने जा रहा है गौरतलब है कि 11 मई 1972 को क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर का गठन सूरतगढ़ में किया गया, तत्पश्चात 1978 में इसका मुख्यालय सूरतगढ से हटाकर बीकानेर स्थापित किया गया।
आगामी 11 मई को क्षेत्रीय मुख्यालय के 50 वर्ष पूर्ण हो जायेगें अतः स्वर्ण जयंती वर्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी श्रृंखला में कल बड़ा खाना का सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
Add Comment