महिला होमगार्ड की जमीन पर भू माफिया का कब्जा: पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप, थाने में कराई एफआईआर दर्ज
बीकानेर।महिला होमगार्ड की जमीन पर भू माफिया के कब्जे और इसमें पुलिस की मिलीभगत का आरोप महिला के पति ने लगाया है। महिला के पति सुखबीर सिंह ने इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक को लिखें शिकायती पत्र में बताया है कि मुक्ता प्रसाद नगर के पास खसरा नंबर 743 उसकी पत्नी की जमीन है।जिस पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है।यही नहीं इस जमीन पर पुलिस और भू माफिया ने मिलकर पूरी जमीन के अंदर निर्माण कार्य कर लिया, बाउंड्री और कमरे बना लिए और उसे उसके पुत्रों सहित कमरे में बंद करके पीटा गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि राजवीर सिंह,रणबीर सिंह ,गंगाधर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस संदर्भ में 108 पर कॉल करने पर पुलिस आई परंतु विरोधी पक्ष के साथ मिलकर जिनके साथ 40 50 अन्य लोग थे उन्होंने उन्हें पत्थरों से भी मारा। महिला का कहना है जब पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची तब उन मा पुत्रों को ही धारा 151 के तहत हवालात में डाल दिया गया। जबकि यह मामलाअभी तक न्यायालय में लंबित है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
Add Comment