NATIONAL NEWS

बीकानेर में आंधी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त:दुकानों और घरों के टिन टप्पर उड़े, विद्युत आपूर्ति ठप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 24 मई।बीकानेर जिले में देर रात अचानक आई तेज आंधी ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। तेज रफ्तार हवाओं के साथ उठे धूल के गुबार ने लोगों को परेशान कर दिया। इस धूलभरी आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।
तेज रफ्तार हवाओं के कारण नेशनल हाईवे सहित शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कें धूल से ढंक गईं। दृश्यता बेहद कम होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई जगह जाम की स्थिति बन गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर दुकानों और घरों के टिन टप्पर उड़ गए। वहीं, खेतों और बस्तियों के पास खड़े दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए।

तेज हवाओं की वजह से बीकानेर सहित आसपास के गांवों में विद्युत पोल टूट गए, जिससे अभी तक बिजली आपूर्ति बाधित है। अभी तक बीकानेर शहर में अंधेरा पसरा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की तेज आंधी लंबे समय बाद देखने को मिली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!