…इधर बारिश से और उधर नहरी पानी से राहत
बीकानेर. अंचल में इन दिनों आंधी बारिश का दौर जारी है। शनिवार शाम से रविवार तक 27.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे दो दिन के अंदर ही सात डिग्री तापमान गिर गया। मौसम विभाग की मानें, तो आगामी दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना व्यक्त की जारही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, प्रदेश में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान भी जारी रह सकती हैं। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय होने से पुन: आंधी व बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं बीकानेर में लगातार बदले मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सात दिन में नजर डालें, तो 25 एवं 26 अप्रेल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से कुछ अधिक था, लेकिन शनिवार एवं रविवार को यह चार से सात डिग्री तक गिर गया। वहीं न्यूनतम में भी पांच से सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना में हरिके बैराज से पानी की आपूर्ति रविवार को छह हजार से बढ़ा कर 7700 क्यूसेक करदी गई। इसी के साथ अभी सिंचाई विभाग की ओर से 1 मई तक पंजाब से पानी लेने की भेजी डिमांड पर सोमवार को फिर समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि अभी दो दिन पानी लेने की डिमांड और की जा सकती है। इसके बाद दो-तीन दिन नहर में आया पानी आगे पहुंचता रहेगा। ऐसे में जलदाय विभाग फिलहाल तीन-चार दिन पानी की कटौती लागू नहीं करेगा। जल संसाधन विभाग के एडिशन चीफ प्रदीप रुस्तगी ने बताया कि 1 मई तक पानी लेना तय किया हुआ था। अभी रविवार को पानी की मात्रा पीछे से बढ़ाई गई है। नहरबंदी के लिए पानी स्टोरेज के लिए सभी तालाब और जलाशयों को दिया जा रहा है। सोमवार को पानी भंडारण की पुन: समीक्षा की जाएगी। अभी उम्मीद है कि दो मई की रात तक इंदिरा गांधी नहर में पानी की आपूर्ति मिलती रहेगी। हरिके बैराज से जलप्रवाह शून्य करने के बाद भी दो-तीन दिन पानी नहर में पानी चलता रहेगा।
Add Comment