NATIONAL NEWS

बीकानेर में खुले इन्क्यूबेशन सेंटर और इंस्टीट्यूट इन्वेस्टमेंट काॅरिडोर और सौर ऊर्जा विकास को मिले प्राथमिकता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीका और बुल पाॅवर का साझा प्रयास, बजट पूर्व परिचर्चा में 12 पैनलों के माध्यम से रखी विशेषज्ञों ने रखी अपनी बात
परिचर्चा में शिक्षा, व्यापार, खेल, साहित्यक, चिकित्सक, वेटनरी, तकनीक, बैंकिग फाइनेंस, सामाजिक, सोलर से संबंधित क्षेत्रों के लोग एक मंच पर

बीकानेर, 12 फरवरी। बीकानेर इंडस्ट्रयिलिस्ट एंड काॅर्पोरेटस एसोसिएशन (बीका) और बुल पाॅवर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्ववाधान में पार्क पैराडाइज में राजस्थान बजट से पूर्व परिचर्चा के लिए ‘अर्थ नीति-2’ का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में 12 पैनलों के माध्यम से शिक्षा, व्यापार, खेल, साहित्यक, चिकित्सक, वेटरनरी, तकनीक, बैंकिग फाइनेंस, विद्यार्थी, एंटरप्रेन्योर, सामाजिक, सोलर से संबंधित क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने अपने सुझाव रखे।
बीका अध्यक्ष डाॅ. शरद दत्ता आचार्य ने बताया कि राजस्थान बजट से पूर्व परिचर्चा का आयोजन कर बीकानेर के विभिन्न वर्गों से प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए अर्थ नीति-2 का आयोजन किया गया। इसमें 12 पैनलों के माध्यम 50 से अधिक विषय विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी।
परिचर्चा समन्वयक डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डाॅ. हेमन्त दाधीच, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप-निदेशक हरिशंकर आचार्य, पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मण्डल प्रमुख राजिन्द्र मोहन शर्मा, वायदा बाजार विषेषज्ञ पुखराज चोपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह शेखावत तथा राष्ट्रीय सोलर संगठन के अध्यक्ष अरविन्द सिंधावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
बुल पाॅवर के निदेशक दिनेश बिश्नोई ने बताया कि परिचर्चा में नाबार्ड के निदेशक रमेश तांबिया, वायदा विशेषज्ञ पुखराज चौपड़ा, सीए और सीएस एन.के. गोयल, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, चिकित्सक डाॅ.के.के. कल्ला, व्यवसायी किशन मोदी, लेखक व कहानीकार हरीश बी. शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एंटरप्रेन्योर मिशिका, इंग्लिश गुरू, फाइन आर्ट शिक्षिका हिमानी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल जोशी, शिक्षिका रूपसा बोथरा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुधांशु व्यास, पैपा के गिरिराज खैरीवाल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्थिक जानकार श्रीमती मल्लिका सपेरा, स्टाॅक मार्केट विशेषज्ञ शंशांक जोशी, सीए अभिनव बैद, माइनिंग विशेषज्ञ डाॅ. मनोज गोड, अंतराष्ट्रीय साइक्लिंग कोच किशन पुरोहित, सोलर विशेषज्ञ डाॅ. शरददत्ता आचार्य, फाइनेंस विषेषज्ञ दीपक नोहाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, इन्फ्रास्ट्र्क्चर से जुडे दिनेश बिश्नोई, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र प्रभा, इंजीनियर रवि माथुर, वेटनरी विशेषज्ञ डाॅ. एस.पी. जोशी के नेतृत्व में पैनल डिस्कशन में विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए। बुल पाॅवर के महेश पारीक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बीकेसीएल के अचिन्तय गोस्वामी, प्रमोद वर्मा, व्यवसायी अनुज मित्तल, ज्योति दैया, प्राची पारीक, देवेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, सत्येन्द्र शेखावत, अश्विनी, चिराग परमार, कुलदीप शर्मा, जगदीश प्रसाद सोनी, गोपाल जोशी, घनष्याम जोशी, अभिनव, गौरव पोपली, कृष्ण कांत व्यास, जयकिशन रामावत, योगेश, अक्षय आचार्य, जयदीप पुरोहित, कपिल शर्मा, चेतन भादाणी, दिलीप दाधीच, राधे पुरोहित, मनीष ओझा, जगमोहन मोदी,योगेश व्यास, पुरूषोतम रंगा, केशव व्यास, जयकिशन, राहुल चौधरी, कार्तिक सोलंकी, दिव्या, हरमन, तनीषा, मुस्कान, लक्ष्मण, मुरली व्यास, भरत, नीरज भार्गव, मनीष सिपानी, राजकमल सिपानी, विनय कोठारी सहित बीकानेर के विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!