NATIONAL NEWS

बीकानेर में धमकियों से परेशान युवक ने किया सुसाइड:खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताकर धमका रहा था, Iphone और सत्तर हजार रुपए ले लिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

धमकियों से परेशान युवक ने किया सुसाइड:खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताकर धमका रहा था, Iphone और सत्तर हजार रुपए ले लिए

मोर्चरी के आगे परिजनों ने नयाशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश के समक्ष नाराजगी जाहिर की। - Dainik Bhaskar

मोर्चरी के आगे परिजनों ने नयाशहर थानाधिकारी वेदप्रकाश के समक्ष नाराजगी जाहिर की।

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के पास रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आरोप है कि उसी का एक पड़ौसी खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताकर उसे धमका रहा था और सत्तर हजार रुपए के साथ एक I-Phone भी हड़प लिया था। युवक के खिलाफ पुलिस को परिवाद दिया गया है। इससे पहले भी एक एफआईआर इसी थाने में दर्ज करवाई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बीकानेर के कल्ला पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुख सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे अशोक सिंह को संजय धारणियां नामक पड़ौसी हर रोज धमका रहा था। खुद को लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताकर पहले पचास हजार रुपए ले लिए। बाद में 87 हजार रुपए और ले लिए। इतना ही नहीं अशोक का I-Phone भी ले लिया। जो अब तक संजय धारणियां के पास ही था। बार-बार धमकाने पर अशोक सिंह ने एक एफआईआर अप्रैल महीने में नयाशहर थाने में दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब अशोक सिंह ने उससे परेशान होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।

घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह नयाशहर थाना प्रभारी वेदप्रकाश मौके पर पहुंचे। युवक का शव पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि पूर्व में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी संजय धारणियां के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो पाई?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!