बीकानेर में धूमधाम से मनाया जाएगा चालिया महोत्सव
बीकानेर: बीकानेर शहर में श्री अमरलाल मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला सिंधी समुदाय का महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन चालिया महोत्सव इस वर्ष 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।
रथखाना कॉलोनी स्थित श्री अमरलाल मंदिर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के दीपक आहूजा ने बताया कि
प्रभात फेरी:
महोत्सव के दौरान 17 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे मंदिर से भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 18 अगस्त को यह फेरी पवनपुरी में निकाली जाएगी।पवनपुरी क्षेत्र के सुदर्शना नगर, मरुधरा, वल्लभ गार्डन, सादुल गंज आदि क्षेत्र के सभी निवासियों को जानकारी पहुंचाई जा रही है, की जो भी क्षेत्र का श्रदालु, अपने घर मे इष्ट देव झूलेलाल जी प्रभात फेरी अपने घर मे बुलवाना चाहता है, वो निम्नलिखित सेवादारों, को अपना नाम, पता अवश्य लिखवा दे, याद रखे फेरी 18 अगस्त रविवार को है, अत इच्छुक समय पूर्व अपना नाम सेवादारो की जानकारी मे ला दे, जिससे फेरी रूट बनाने मे आसानी रहे।
सेवादार
सुंगन चंद तुलसयानी
mb 9414324764
देवानन्द खेसवानी
mb 9214413079
अनिल रिझवानी
mb 8079022932
राजू मोटवानी(राजकुमार)
mb 9461469940
भजन संध्या और कीर्तन:
24 अगस्त को सायं 6 बजे से 7 बजे तक भजन संध्या और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा:
24 अगस्त को सायं 7 बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो पब्लिक पार्क में जाकर समाप्त होगी।
सामूहिक भोज:
24 अगस्त को रात्रि 8 बजे सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
हवन:
25 अगस्त को सुबह 8:30 बजे मंदिर में हवन का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश रिझवानी ने महिलाओं से अपील की है कि वे इस दौरान स्वर्ण आभूषणों का प्रदर्शन से बचें।
Add Comment