बीकानेर में पेट्रोल पंप बन्द, लंबी कतारें दिखी:हजारों लीटर डीजल व पेट्रोल की बिक्री रुकी, पड़ौस के राज्यों से महंगा है पेट्रोल
बीकानेर

अंबेडकर सर्किल पर बन्द पड़ा पेट्रोल पंप
देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल की कीमत ज्यादा होने से परेशान पेट्रोल पंप डीलर्स ने बुधवार को बीकानेर सहित राज्य भर में हड़ताल कर दी हड़ताल का असर 10 बजे बाद देखने को मिला, जब पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल दोनों ही देने बंद कर दिए गए।
पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत अन्य राज्यों से 10 से 15 रुपये ज्यादा है। ऐसे में लोग राजस्थान के बजाय निकटवर्ती राज्यों में जाकर पेट्रोल भरवाते हैं जिससे राजस्थान के पेट्रोल डीलर्स को नुकसान हो रहा है सीमावर्ती जिलों खासकर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ अलवर भरतपुर सहित अनेक जिलों में तो लोग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश की सीमा में जाकर पेट्रोल भरवा कर आते हैं। बीकानेर के सभी पेट्रोल पंप सुबह 10:00 बजे बंद हो गए इन पेट्रोल पंप पर बैरिकेट्स लगा दिए गए जिससे कोई भी अंदर नहीं जा सका इमरजेंसी सेवाओं के लिए पेट्रोल दिया जा रहा है, जैसे कि एंबुलेंस के लिए डीजल और पेट्रोल उपलब्ध है। बीकानेर के डूडी पेट्रोल पंप, सारण पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन के सामने रानी बाजार गंगा शहर रोड जयपुर रोड नोखा रोड के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि पेट्रोल पंपों पर एक दिन पहले ही हड़ताल की सूचना के पोस्टर लगा दिए गए थे। जिससे कि लोगों ने एडवांस पैट्रोल फिलिंग करवाई।
Add Comment