GENERAL NEWS

बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को करेंगे देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, बीकानेर को मिलेगी मुंबई जाने वाली नई ट्रेन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही बीकानेर-मुंबई के बीच एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरे को लेकर रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह केवल बीकानेर ही नहीं, बल्कि रेलवे के लिए भी एक गौरवशाली दिन होगा क्योंकि प्रधानमंत्री देशभर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण एक साथ करेंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इन स्टेशनों को सिर्फ यात्रियों की सुविधा के लिए ही नहीं, बल्कि उन्हें स्थानीय संस्कृति और विरासत से जोड़ने वाले केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।
डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि देशनोक स्टेशन के विकास में परंपरा, आधुनिकता और स्थानीय संस्कृति का अद्भुत समावेश किया गया है। इसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि देशनोक स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इनमें नवीनीकृत प्लेटफॉर्म, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, आधुनिक प्रतीक्षालय, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, और स्थानीय स्थापत्य कला की झलक वाले स्टेशन भवन का निर्माण प्रमुख हैं। स्टेशन परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर को मुंबई से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। यह ट्रेन बीकानेर के यात्रियों के लिए सीधे पश्चिमी भारत की व्यापारिक राजधानी मुंबई तक की आसान, सुविधाजनक और तेज यात्रा सुनिश्चित करेगी।
लोकार्पण समारोह के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उपस्थित रहेंगे।
रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है और स्थानीय प्रशासन से लेकर रेलवे स्टाफ तक सभी अधिकारी सतर्कता से कार्य कर रहे हैं।




FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!