बीकानेर । पश्चिम विक्षोभ के कारण बीकानेर में सर्दी का असर तेज हुआ है। रोजाना घने कोहरे और शीतलहर से आमजन परेशान हैं।
शीतलहर और घने कोहरे के चलते आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। बढ़ती सर्दी और कोहरे के कारण बीकानेर में सर्दी जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है ।
इस संदर्भ में सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बढ़ती सर्दी के मद्देनजर अस्पतालों एवं डिस्पेंसरीओं में आउटडोर की अलग व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एएनएम के माध्यम से सर्वे की व्यवस्था की गई है ताकि वरिष्ठ नागरिकों को एक महीने की दवाइयां घर पर ही उपलब्ध करवा दी जाएं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर अपने आसपास की डिस्पेंसरी में कोविड-19 की जांच भी अवश्य करवाएं।
इधर सर्दी के कारण यातायात पर खासा प्रभाव देखने को मिला है ।लोगों को अलाव लगाकर तापते देखा जा सकता है । शीत लहर घने कोहरे का ज्यादा असर बुजुर्ग और बच्चों पर देखने को मिला है । शहर के वरिष्ठ नागरिक एवम व्यवसाई पूनम मोदी ने कहा कि सर्दी के कारण व्यावसायिक गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही घने कोहरे के चलते दुर्घटनाओं में भी वृद्धि देखने को मिली है। इस संदर्भ में बीकानेर निवासी रामलाल चौधरी ने कहा कि घना कोहरा और ओस खड़ी फसलों के लिए मुफीद है लेकिन लगातार कोहरा ओर ओस के पड़ने से खड़ी फसलों को नुकसान होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है ।
Add Comment