मौसी के घर में की चोरी, अब सलाखों के पीछे,मौसी के घर में की चोरी, अब सलाखों के पीछे
– गंगाशहर में नौ मई को हुई थी चोरी
बीकानेर. गंगाशहर में सरकारी स्कूल के पीछे बंद मकान में पांच दिन पहले हुई चोरी की वारदात को मकान मालिक के रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया। गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि चोरी के मामले में भीनासर निवासी हितेश सेठिया पुत्र अनिल सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 11 मई को अपने मौसा-मौसी के घर पर चोरी की वारदात की थी। आरोपी यहां से एक लाख 25 हजार रुपए नकदी, दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, आठ पेन ड्राइव, सोने की आठ ग्राम की ब्रेसलेट चुरा ले गया था।
यूं आया पकड़ में
एसएचओ ने बताया कि लूणकरनसर निवासी हालपता गंगाशहर सरकारी अस्पताल के पीछे रहने वाले प्रदीप कुमार नौ मई को लूणकरनसर चले गए थे। 14 मई को वापस आए, तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा, तो 11 मई की रात दो से साढ़े चार बजे के दरम्यान एक युवक नजर आया। सीसीटीवी में आए युवक की पहचान हितेश सेठिया के रूप में की। आरोपी युवक परिवादी की साली का बेटा है। पुलिस ने रविवार को युवक को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने वारदात को करना स्वीकार कर लिया।
बंद मकान से चोर ले गए लाखों के जेवर एवं लाइसेंसी बंदूक
– सुभाषपुरा की घटना
बीकानेर. सैरुणा, गजनेर के बाद अब चोरों ने सदर थाना क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाया। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर के साथ-साथ एक लाइसेंसशुदा बंदूक भी ले गए। सदर पुलिस के अनुसार सुभाषपुरा एफसीआई गोदाम रोड निवासी भंवरसिंह राठौड़ ने बताया कि दो-तीन माह से वह परिवार सहित कोलायत के भेलू गांव में रह रहा है। सुभाषपुरा में घर की सार-संभाल के लिए छापर के गोगलिया गांव निवासी गोविंदनाथ सिद्ध की पत्नी संतोष व बच्चे मकान के एक कमरे में रह रहे हैं। वह दस-15 दिन से घर संभालने आता रहता है। 12 मई को संतोष बच्चों को लेकर दिल्ली अपने पति के पास चली गई। परिवादी 13 मई को घर पर आया और सार-संभाल कर वापस चला गया। 14 मई की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। तब वह गांव से परिवार सहित आया।देखा तो कमरों में रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा था। अलमारी में पुत्रवधू के रखे सोने के कंगन, गले का लॉकेट, नाक की लोंग, चांदी के सिक्के 15 एवं 15 हजार रुपए नकदी चोरी हो चुके थे। परिवादी ने बताया कि घर में उसके रिश्तेदार डॉ. जयसिंह के नाम से एक लाइसेंसशुदा बंदूक थी, वह भी चोर चुरा ले गए।



भाजपा नेता ने जताया रोष, आज एसपी से मिलेंगे
भाजपा नेता श्यामसिंह हाड़लां ने जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन देगा।

Add Comment