बीकानेर में लाइनमेन के साथ मारपीट:पहले मारपीट की और बाद में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, FIR दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग के एक लाइनमेन और फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस बारे में राजकार्य में बाधा का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है। आरोप है कि मारपीट करने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया गया और वायरल किया गया। बिजली आपूर्ति करने में भी बाधा उत्पन्न की गई।
पुलिस के अनुसार लिखमादेसर स्थित ग्रीड सब स्टेशन पर कार्यरत शैलेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार स्वामी निवासी धन्नासर, रावतसर ने एफआईआर करवाई है। शैलेंद्र यहां लिखमादेसर के जीएसएस पर फीडर इंचार्ज के रूप में कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को सुबह 11 बजे वह लिखमादेसर तृतीय जीएसएस पहुंचा तो वहां 40 से 50 लोग मौजूद थे। पीड़ित उनसे बातचीत करने लगा तभी अचानक श्रवणकुमार पुत्र चुनाराम नायक ने उससे मारपीट की व उसके साथी रामूराम पुत्र कालूराम मेघवाल ने उसका साथ दिया। आरोपियों ने उससे अभ्रदता की व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। इस दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं करने दी गई और राजकार्य में बाधा डाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई ओमप्रकाश को सौंप दी है। पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करके गिरफ्तारी कर सकती है।
Add Comment