बीकानेर में सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द के लिए जिला पुलिस ने आयोजित की सद्भावना संध्या:: कलाकारों ने अपनी सुर लहरियों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
बीकानेर। जिला पुलिस द्वारा स्थानीय रवींद्र रंगमंच पर सद्भावना संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पुलिस व प्रशासन के अनेक आला अधिकारी तथा शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे।
इस कार्यक्रम के लिए खासतौर से राजा हसन, अली गनी जैसे कलाकारों ने अपनी सुर लहरियों से समां बांधा।
इस दौरान विशेष बातचीत में संभागीय आयुक्त बीकानेर संभाग नीरज के पवन ने कहा कि इस सद्भावना संध्या के आयोजन का उद्देश्य बीकानेर में भाईचारे और सद्भाव के वातावरण का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऐसे आयोजन संभाग के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण का विकास हो।
इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक बीकानेर रेंज आईपीएस ओम प्रकाश ने कहा कि सद्भाव संध्या के माध्यम से मोहल्ला कमेटियों, शांति कमेटियों इत्यादि में कार्यरत लोगो को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है ताकि बीकानेर के हर गली और कूचे में प्रेम और भाईचारे का वातावरण बना रहे।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस सद्भावना संध्या के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि बीकानेर में अमन और चैन का वातावरण रहे। धर्म एवं जाति के परे हटकर बीकानेरी संस्कृति की पालना करते हुए सभी लोग मेल मिलाप का वातावरण बनाए रखें।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को पुलिस से जोड़ने का प्रयास किया गया है उन्होंने बताया कि हाल ही में हर क्षेत्र में सद्भावना युक्त वातावरण के लिए पुलिस द्वारा मोहल्ला कमेटियों का गठन किया गया है ताकि यह लोग सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने का वातावरण बना सकें।
Add Comment