NATIONAL NEWS

बीकानेर में होगा नाटकों का महाकुम्भ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘बीकानेर थिएटर फेस्टिवल’ का 9वां सीजन 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में होगा आयोजित

देश के ख्यातनाम नाट्य दल आएंगे बीकानेर, रंगकर्मियों का होगा जमावड़ा, देश के चर्चित नाटको को देख पाएंगे शहरवासी

27 जनवरी 2025, बीकानेर। हर साल की भांति इस साल भी बीकानेर थिएटर फेस्टिवल बीकानेर में आयोजित होने जा रहा है। लगातार आठ साल से बीकानेर में इस फेस्टिवल के माध्यम से देश के चर्चित नाटको का मंचन शहर के विभिन्न ऑडिटोरियम में किये जाते रहे है।

फेस्टिवल आयोजन समिति के टी एम लालाणी ने बताया कि इस वर्ष का बीकानेर थिएटर फेस्टिवल दिनांक 8 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।फेस्टिवल के दौरान देश भर के सैकड़ो रंगकर्मियों का जमावड़ा बीकानेर में होगा और दर्शक देश भर के प्रसिद्ध नाटको का मंचन अपने ही शहर में देख पाएंगे। बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के माध्यम से हमारे शहर के लोगो को थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेताओं से रूबरू होने और अलग अलग तरह के मनोरंजक नाटकों को देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान प्रदर्शनी और रंग-चर्चाये भी आयोजित होंगी। सभी नाटकों के मंचन में और रंग चर्चाओ में दर्शकों का प्रवेश बिल्कुल निशुल्क होगा।

अब तक इस फेस्टिवल में देश के लगभग 22 राज्यों के नाट्य दल बीकानेर आ चुके है और अपने नाटको की प्रस्तुतियो से दर्शकों का मनोरंजन कर चुके है। इस लिहाज से यह प्रदेश का अग्रणी नाट्य फेस्टिवल बन गया है।

आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्वन संस्थान, श्री तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम और सेठ तोलाराम बाफना अकेडमी द्वारा आयोजित फेस्टिवल का मुख्य आयोजन स्थल हंशा गेस्ट हाउस, नोखा रोड रहेगा। सभी नाटको में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा परन्तु सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरक्षित होगी। एक समय में एक ही नाटक का मंचन होगा ताकि सभी कलाकारो/दर्शको को सभी नाटको का देखने का अवसर मिल सके।

समारोह से जुड़े रंगकर्मी हेमंत डागा ने बताया कि फेस्टिवल के आयोजन के बहाने देश भर के कलाप्रेमियो को बीकानेर की संस्कृति, खान पान और वैभव से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। फेस्टिवल में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर और राजस्थान के अन्य शहरों से भी राजस्थान के गुणी रंगकर्मी भी बीकानेर आएंगे। फेस्टिवल के प्रत्येक दिन तीन से चार नाटको का मंचन शहर के अलग अलग ऑडिटोरियम में होगा।

फेस्टिवल क्यूरेटर सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह इस रूप में भी महत्वपूर्ण सिद्व हो सकता है कि इसमें नाट्य की विभिन्न शैलियां से युवा रंगकर्मी एंव रंग दर्शक परिचित हो सकेंगे। फेस्टिवल के दौरान सभी रंगकर्मियों का बीकानेर के वैभव, हवेलियों,खान-पान, रहन-सहन और संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसमे शहर के रंगकर्मी विजय सिँह राठौड़, विकास शर्मा, के के रंगा, उत्तम सिंह, काननाथ गोदारा, अमित सोनी, नावेद भाटी, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र स्वामी, राहुल चावला, आमिर हुसैन, राजशेखर शर्मा, भगवती स्वामी, मीनू गौड़, पूनम चौधरी, मुकेश सेवग, प्रिया आदि को शामिल किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सलाहकार मंडल में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश भारद्वाज, इकबाल हुसैन, प्रदीप भटनागर, लक्ष्मी नारायण सोनी, दयानन्द शर्मा, आभा शंकरन आदि को शामिल किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!