वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग मे जहां बच्चे निराशा के भाव के चलते गलत दिशा को अपना राह भटक जाते है या उचित मार्गदर्शन के अभाव में किसी गलत दिशा को अपना लेते हैं।
वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा जी ने बताया कि इन्ही सब आवश्यकताओं को ध्यान में रख अध्ययनरत बच्चों और पेशेवरों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देध्य से रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवम महिला क्लब रोटरी अपराइज के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर में देश के सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जी द्वारा एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम ड्रीम्स टू रियलिटी (जिद्द, जुनून और जीत) का आयोजन 30 सितम्बर 2023 को शाम 5.00 बजे महाराज गंगा सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
क्लब संयुक्त सचिव रोटे पीयूष शंगारी ने बताया कि कार्यक्रम में मार्गदर्शन एवम प्रेरणा के साथ साथ क्लब के उद्देश्य है कि इस से प्राप्त आय का उपयोग आयोजन के उपरांत चिकित्सा या शिक्षा के क्षेत्र में किया जाएगा।
अपराइज क्लब सचिव रोटे नेहा बंसल ने बताया कि आज होटल बसंत विहार में इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन प्रो मनोज दीक्षित, वाईस चांसलर, एमजीएसयु, डॉ मनोज कुडी, प्रिंसिपल बीकानेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पूर्व प्रांतपाल रोटे राजेश चुरा, सहायक प्रांतपाल राजेश बावेजा, क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक एवम सभी सम्मानीय स्पॉन्सर्स द्वारा किया गया।
साथी रोटे डॉ निकिता गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन को ले कर शहर में अतिउत्साह का माहौल है। 12 तारीख से इसकी टिकट बिक्री विभिन्न काउंटर से आरम्भ की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी बीकाजी ग्रुप्स, वेळथोनीक,कॉन्सेप्ट, गोमा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट,बुल पावर सोलर, आरका एनर्जी, जीवनरक्षा हॉस्पिटल,सुरजदेवी रामलाल चेरिटेबल ट्रस्ट, मातृ कृपा हार्डवेयर, पिंटू राठी,मनीष सोनी, राजाराम धारणीय ग्रुप्स, आर के पब्लिक स्कूल, इवा क्लासेज, खुशबू सुथार, मोंटे कार्लो,पूरा विदा, गो ग्रीन कारपेट, भोज एडवरटाइजिंग, राम डिजिटल, कच्छावा इवेंट्स, मल्टीफेज, अमो एडवाइजर आदि है।
क्लब के रोटे डॉ पुनीत खत्री ने बताया कि दोनों क्लब द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित, पूर्व प्रांतपाल रोटे राजेश चुरा सहित सभी स्पॉन्सर्स को स्मृति चिन्ह दे कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स एवम आप राइज से अनेकों क्लब साथियों ने सहभागिता निभाई जिनमे क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक, सचिव गोपाल अग्रवाल, डॉ विकास पारीक, श्री विपिन लड्ढा, डॉ अनुश्री चांडक, गीतिका अग्रवाल, डॉ अशौक डाँगी, डॉ निकिता गुप्ता, रमेश अग्रवाल, अनिशा अग्रवाल, रूचि दफ्तरी, रोटे डॉ पुनीत खत्री, ध्रुवश्री सुराणा, चांदनी करनानी, ऋषि धामु, सुरेश पारीक, उज्ज्वल गोलछा, कुसुम लता सोनी, मोनिका नवानी, शिव वर्मा, भुपेन्द्र मिड्ढा, पीयूष शंगारी, चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली आदि प्रमुख हैं।
Add Comment