173 बूथों पर 65 प्रतिशत से कम हुआ था मतदान, इस बार रहेगी विशेष नजर
जिले के 173 मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि मतदान का प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक हो।
173 बूथों पर 65 प्रतिशत से कम हुआ था मतदान, इस बार रहेगी विशेष नजर
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में जिन मतदान केन्द्रों पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उन केन्द्रों पर इस बार विशेष नजर रहेगी। इन केन्द्रों पर मतदान बढ़ोतरी के लिए जागरुकता गतिविधियां चलाई जाएगी व मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकी तैयारी में जिला निर्वाचन विभाग जुट गया है। गत चुनाव में जिले के 173 ऐसे मतदान केन्द्र थे, जिनमें 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी नित्या के ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 80 से 85 प्रतिशत मतदान के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इसी योजना के तहत जिले के 173 मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि मतदान का प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक हो। वहीं पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 3 प्रतिशत कम महिला मतदान वाले 726 मतदान केंद्रों पर मतदान वृद्धि के लिए जागरूकता की विशेष कार्ययोजना के तहत महिला मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।
21 विभाग, विभिन्न गतिविधियां
स्वीप प्रभारी के अनुसार इन 173 मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, समर्पित एईआरओ तथा स्वीप से जुड़े 21 विभागों को इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।सभी विधानसभा क्षेत्र में एक नवंबर से मतदान तिथि तक इन क्षेत्रों में पूर्ण गंभीरता से गतिविधियां की जाएंगी। इस दौरान मतदाताओं से घर-घर संपर्क, विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन, मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों में उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं तथा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए को गई होम वोटिंग आदि की जानकारी साझा की जाएगी।
बीकानेर पूर्व में सबसे अधिक मतदान केन्द्र
गत विधानसभा चुनाव में जिन 173 मतदान केन्द्रों पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उनमें बीकानेर पूर्व विधानसभा में िस्थत मतदान केन्द्रों की सबसे अधिक संख्या है। यहां 71 मतदान केन्द्रों पर 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। वहीं खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 23, नोखा विधानसभा क्षेत्र में 19, लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17-17, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 16 और कोलायत विधानसभा के 10 मतदान केन्द्रों पर गत चुनाव में 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।
65 प्रतिशत से कम मतदान वाले केन्द्र
विधानसभा क्षेत्र- मतदान केन्द्र
बीकानेर पूर्व-71
खाजूवाला- 23
नोखा- 19
लूणकरनसर –17
डूंगरगढ़ –17
बीकानेर पश्चिम- 16
कोलायत-10
bikaner
Add Comment