NATIONAL NEWS

बीकानेर में 40 प्रतिशत बेटियां एनिमिक, विश्व बालिका दिवस पर बेटियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख हुआ “एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम”अभियान प्रारंभ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर में 40 प्रतिशत बेटियां एनिमिक, विश्व बालिका दिवस पर बेटियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख हुआ “एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम”अभियान प्रारंभ


बीकानेर। बीकानेर में गत दिनों जिले की दो लाख 52 हजार बेटियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई जिसमें से लगभग 40 प्रतिशत बालिकाएं एनिमिक पाई गई है , इन बेटियों को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा एनीमिया मुक्त बीकानेर की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आज विश्व बालिका दिवस पर एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इसी श्रृंखला में सहेजन के पौधों का वितरण किया गया। सहेजन का पौधा एक सुपरफूड है जिसकी जड़ तना पत्ती फल व फली कैल्शियम प्रोटीन विटामिन एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है साथ ही यह पौधा आयरन की कमी को दूर करने के लिए बेहद उपयोगी है। इसी सोच के साथ यह अभियान चलाया गया है ताकि प्रत्येक बच्ची अपने घर में यह पौधा लगाए और बीकानेर एनीमिया मुक्त हो सके। इसी सपने को साकार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 60000 बेटियों को सहे जन फली के पौधे श्री डूंगरगढ़ में आयोजित मुख्य समारोह में वितरित किए गए। श्री डूंगरगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा उपस्थित रहे। मंगलाराम गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे तथा बेटियों को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस अवसर पर पारिवारिक वानिकी के प्रणेता डॉ श्यामसुंदर ज्यानी ने कहा कि पर्यावरण की देखभाल की जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की है तथा बिगड़ते जलवायु के दौर में इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने पौधों को परिवार के सदस्यों की तरह मान कर इसका ध्यान रखना की अपील की। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मेघा रत्न ने शक्ति एवं पुकार अभियान और एक पौधा सुशोभित बेटी के नाम की जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापिका वंदना ने महामारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताया। जबकि उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। इस अवसर पर हंस जी धाम लिखमादेसर के महंत भवर नाथ सिद्ध ,जसनाथ संस्थागत वन मंडल के अध्यक्ष बहादुर मल सिद्ध, श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति की प्रधान सावित्री गोदारा, जिला परिषद की महता कार्यकारी अधिकारी नित्या के, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी,विकास अधिकारी रामचंद्र बाल विकास परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!