बीकानेर। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अन्तर्गत योगाभ्यास आशु सोबत के साथ किया | सोबत ने योग का महत्व बताया तत्पश्चात छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधों की सार सम्भाल कर उन्हे पानी दिया। छात्राओं को राजूवास में आपदा प्रबंधन संस्थान, कुकुट संस्थान, पशु विज्ञान एवं संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। जिसमे छात्राओं ने उत्साहपूर्वभागिता दिखाई। वार्ताकार प्रो शैलेन्द्र सिंह ने छात्राओं को आपदाप्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में एडीओ सुनील बोड़ा ने छात्राओं को शिविर की महत्ता एवं उपयोगिता बताकर लाभान्वित किया | प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन आर्य, शिविर प्रभारी श्रीमती कृष्णा खत्री कार्यक्रम में उपस्थित रही। सह प्रभारी श्रीमती सुरभिभार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Add Comment