बीकानेर। रीट में उर्दू के 1000 पद और सिंधी के 200 पद करने को लेकर बीकानेर में अभ्यर्थी धरने पर हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के जन नायक मुख्यमंत्री ने वादा खिलाफी की है। अपने बजट घोषणा 2021 के अनुसार बिंदु संख्या 14 में उर्दू के 444 पदों को बढ़ाकर 1000 नव पद सृजित किए थे फिर भी रीट 2021 में मात्र 309 पद दिए गए है और साथ में सिंधी के 10 पद दिए गए हैं। जो ऊंट के मुंह में जीरा है। जिससे संबंधित ज्ञापन शिक्षा मंत्री को बीकानेर दौर पे दिया गया था और आज बीकानेर निदेशालय में ऑफिस के बाहर धरना दिया गया । इस संदर्भ में निदेशक महोदय से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि हमे सरकार का आदेश आना बाकी हैं और पद बढ़ भी सकते हैं । जहां मैपिंग में गड़बड़ी हुई हैं उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एडवोकेट पप्पू खिलजी ने बताया अगर विज्ञप्ति में संशोधन नहीं किया गया है तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे समय रहते उर्दू के 1000 पद और सिंधी के 200 पद दिए जाए और स्टाफिंग पैटर्न और मैपिंग में जो धांधली हुई है उन की जांच कर कार्यवाही करे।। तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे ।।
Add Comment