अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त जिम का हुआ उद्घाटन
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार दिनांक 26/01/2024 को ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। रेलवे स्टेडियम में आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने ध्वजारोहण किया । ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट व गाइड तथा जॉन एंबुलेंस के परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।
अधिकारियों तथा महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों ने आजादी के प्रतीकात्मक स्वरूप तिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।
कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गानों व कविताओं की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रूपेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक /गति शक्ति इकाई श्री पवन गुरावा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमिंदर कौर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया तथा महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी व सदस्यगण, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी और मंडल के अधिकारी व कर्मचारी एवम उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण समारोह के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेडियम परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया
Add Comment