NATIONAL NEWS

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने किया बज्जू व रावला मंडी का चुनावी दौरा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल सोमवार को बज्जू व रावला मंडी के चुनावी दौरे पर रहे। इससे पहले वे बीकानेर की वाल्मिकी बस्ती में आयोजित समारोह में भी पहुंचे इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद पीठाधीश्वर बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज मुख्य अथिति उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया गया। यहां उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अर्जुन मेघवाल बोले की संतो का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ रहा है और आज उज्जैन से उमेशनाथ महाराज मुझे आशीर्वाद देने मुझे बीकानेर पधारे है ये चुनाव देश की दशा व दिशा तय करने वाला चुनाव है। जहां पूरा विपक्ष भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है और राष्ट्रहित में काम करने वाली केन्द्र की मोदी सरकार को सता से विमुख के सपने देख रहा है। वहीं भाजपा आपके दम पर यह चुनाव लड़ रही है। भाजपा नेताओं को विश्वास है कि मोदी के हाथ देश सुरक्षित है। इसलिए बिना नेता व नीति वाले दलों को दरकिनार कर आप सब भाजपा के पक्ष में वोट कर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने केन्द्र व राज्य की सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए आने वाले पांच सालों में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा भी जनता के सामने रखा। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी का जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक जेठानंद व्यास, अंशुमान सिंह भाटी, महावीर रांका, जगदीश सोलंकी, सोहन चांवरिया, घनश्याम लोहिया, लालूराम खिलेरी,चन्द्र सिंह चौहान, मंजू शर्मा, भंवरदान चारण, किशन गोदारा, राजाराम सिघड़, जे पी व्यास, सुरेंद्र सिंह शेखावत, महावीर चारण, मुमताज अली भाटी, शिवलाल तेजी, विनोद चांवरिया, राकेश पंडित, भारत चांगरा, रतनलाल घारू, दीपक बारसा, अनिल गोयल सहित बड़ी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!