बीकानेर । रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा PBM Hospital के पिछले 10 सालों से बंद पड़े Ortho Operation theater को पुनर्जीवित करते हुए Emergency OT के रूप में पुनर्जीवित किया गया ।
PBM Suprident Dr. P.K Saini ने रोटरी आद्या व सहयोगी दान दाताओं का आभार करते हुए कहा की कल्पना के परे हमारे PBM के इतने बड़े हिस्से को पुनर्जीवित कर जनसेवा के लिए समर्पित किया उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद ।
SP Medical College Principal Dr. Gunjan Soni से जब रोटरी आद्या ने कहा की “हमने इसे पुनर्जीवित कर तो दिया अब आगे इसका सार संभाल कैसे रहेगा ?” तो उन्होंने कहा किया की ये Operation Theater है और आम जनता से ज्यादा ये डॉक्टर, और PBM स्टाफ की देखरेख में रहेगा , अतः PBM प्रशासन का वादा है, की इसकी उचित सार संभाल की जाएगी ।
क्लब अध्यक्षा माया चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा विगत मे किए गए डांडिया इवेंट, ओर भागवत कथा से जो Fund Raise हुआ उस से शुरू किए गए इस कार्य मे क्लब के साथी, ओर दानदाता भागीदार बने और ये पूर्ण रूप से पूरा हो पाया ।
साथ ही माया चांडक ने बताया इस परिसर के दो ऑपरेशन थिएटर में से एक ऑपरेशन थिएटर रोटरी सदस्य संगीता जी डागा के पुत्र डॉ. मनन डागा को श्रद्धांजली देते हुए समर्पित किया
रोटरी प्रांतपाल श्री पवन खंडेलवाल ने इस नेक कार्य हेतु team Aadhya का आभार जताया साथ ही जनउपयोग हेतु इस नेक कार्य पर उद्भबोधन भी दिया।
PBM suprident Dr. PK Saini ने memento देकर रोटरी आद्या परिवार, व अलवर से पधारे प्रांतपाल महोदय का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में दानदाता परिवार से श्री नन्द किशोर जी मोहता, बीकानेर रोटरी से शशि मोहन जी मूंधड़ा, राजेश जी चुरा, बीकानेर रोटरी अध्यक्ष हरीश जी कोठरी, मनीष जी तपरिया, जुगल जी राठी, विकाश जी केली, किशन जी मूंधड़ा, सुनील जी सारडा, संजय जी छींपा, रोटरी इनरव्हील सरोज जी कोठरी, रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष ऋषि जी आचार्य, गुलाब जी सोनी, गिरीराज जी जोशी, राम जी चांडक, घनश्याम जी रामावत, राजेश जी पारीक, महेंद्र जी साध, हेमंत जी शर्मा, रोटरी मरुधरा से आगामी अध्यक्ष शकील जी, अनिल जी भंडारी, बीकानेर रॉयल से गोपाल जी अग्रवाल, रोटरी आद्या से ललिता बजाज, निशिता सुराना, कोशल्या धारणिया, करुणा धारणिया, संध्या दममानी, प्रेमलता सिंगोदिया, उर्मिला बजाज, शालिनी भंडारी, कीर्ति जैन, प्रियंका बेद, प्रेमलता चांडक, दीपिका चौधरी, दुर्गा राठी, ममता राठी, संगीता शेखावत, नीना गुप्ता, संतोष गोदारा, शीला शंखला, माया चांडक व समाज के कई गणमान्य लोग एकत्रित थे।
रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा पधारे हुए दानदाता परिवार को आभार व ओपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रोटे. माया चांडक ने किया।
Add Comment