NATIONAL NEWS

बीकानेर ! सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का मामला:सोशल मीडिया देखते हुए अचानक सामने आ रहे अश्लील वीडियो; मीडिया कंपनी पर कार्रवाई की मांग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का मामला:सोशल मीडिया देखते हुए अचानक सामने आ रहे अश्लील वीडियो; मीडिया कंपनी पर कार्रवाई की मांग

मामले की छानबीन जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को दी गई है। - Dainik Bhaskar

मामले की छानबीन जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को दी गई है।

बीकानेर में सोशल मीडिया पर अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सोशल मीडिया कंपनी सहित संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। ये वीडियो बीकानेर से नहीं बल्कि जिले के बाहर से अपलोड किए गए हैं।

बीकानेर के मेघराज सोनी ने एसपी को दिए पत्र में कुछ सोशल मीडिया लिंक दिए हैं। जिस पर दिनभर अश्लील फिल्में चलती है। किसी भी सामान्य वीडियो को देखते हुए ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं। सोनी का कहना है कि न्यूज चैनल पर ऐसे अश्लील वीडियो दिखाई देते हैं। इस संबंध में कुछ लिंक पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। उन लोगों के नाम और लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की अश्लीलता की जा रही है।

एसपी ने इस मामले की छानबीन के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को निर्देश दिए हैं। अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन जांच शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह अश्लील सामग्री डालना या फिर अश्लील सामग्री डाउनलोड करके देखना कानूनी अपराध है। इस संबंध में बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी होती है। बीकानेर शहर के कई थानों में ऐसे लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं। नोखा में भी अश्लील सामग्री इधर-उधर भेजने के मामले में दर्ज हुए हैं। बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!